जनपद बदायूं

शासन की योजनाओं पर विशेष प्राथमिकता देकर करें कार्यः जिलाधिकारी

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यां की समीक्षा बैठक आयोजित की।

डीएम ने निर्देश दिए कि जिला पूर्ति अधिकारी राशन विक्रेताओं के माध्यम से अंत्योदय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं एवं लम्वित राशन की दुकानों के प्र्रस्ताव जल्द कराएं। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों के गन्ना भुगतान की गति तेजी से बढ़ाई जाए। उन्होंने एआर कोआपरेटिव को निर्देश दिए कि आरसी जारी करके बकाया वसूली की जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को समस्त प्रकार की पेंशन के लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें जिससे उन्हें समय से पेंशन का लाभ मिल सके। डीएम ने कहा कि जितने भी विकास एवं निर्माण कार्य चल रहे हैं उसको प्राथमिकता पर समय से पूर्ण किया जाए। कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना हो सभी कार्य मानक के अनुसार कराए जाएं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!