जनपद बदायूं

आजादी के 75वें साल में लहराएगा ‘हर घर तिरंगा’: दीपारंजन

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने नोडल विभागों के द्वारा की गई तैयारियों के सम्बंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि दों दिनों में कार्ययोजना जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा को उपलब्ध कराएं। बीडीओ और ईओ बैठक कर लें। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जाए वहीं झण्डे जमा किए जाएं। झण्डे का साइज मानक के अनुसार होना चाहिए। सभी विभाग खादी के बने झण्डे ही अपने कार्यालयों पर लगवाएंगे।

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के सभी घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि पर 11 से 17 अगस्त तक शासन की मंशा के अनुरूप तिरंगा झंडा फहराना है और जनपद के सभी घरों पर तिरंगा झंडा लगाए जाने का लक्ष्य मिला है। जिलाधिकारी ने कहा कि तिरंगे झंडे को मानक के अनुसार तैयार कराते हुए प्रत्येक दशा में लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने सभी से अपील की है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में स्वैच्छिक भूमिका निभाएं और इस पावन कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि का सहयोग लिया जायेगा। सरकार की योजना है कि इस अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए वो अपने तमाम कार्यालयों, संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों के साथ सेना के जवानों, स्वयं सहायता समूहों, शैक्षणिक संस्थानों, पंचायती राज संस्थाओं और कार्पोरेट और निजी संस्थाओं से मदद लेगी। इसका उद्देश्य भारतीयों को राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए प्रेरित करना है, लोगों में देश भक्ति को जागृत करना और तिरंगे के प्रति जागरूकता लाना है। 75वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान तिरंगे के साथ न केवल व्यक्तिगत जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!