उझानी,(बदायूं)। नगर की पुरानी अनाज मंडी परिसर में युवा व्यापारी ने गंगा पूर्णिमा के अवसर पर मीठा शर्बत बांट कर पुण्यलाभ प्राप्त किया।
युवा व्यापारी नवनीत वाष्र्णेय और उनके भाई भाजपा के युवा नेता अंकित वाष्र्णेय ने पूर्णिमा गंगा स्नान पर पुरानी अनाज मंडी परिसर में राहगीरों और गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं को मीठा शर्बत बांट कर भीषण गर्मी से राहत दी और पुण्यलाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर धीरज मित्तल, मुकेश गुप्ता, नीशू, रोहित, गोेविन्द वाष्र्णेय, नीरज समेत भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।