उझानी,(बदायूं)। उझानी-कासगंज रेल मार्ग पर बितरोई रेलवे फाटक के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया। परिजन युवक के रेल से गिर कर मौत होना मान रहे हैं जबकि रेलवे पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही है।
रविवार की सुबह लगभग छह बजे उझानी-कासगंज रेल मार्ग पर बितरोई रेलवे फाटक के समीप पोल नम्बर 388/14 व 15 के मध्य रेल लाइन किनारे पड़े एक युवक का शव देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। रेल लाइन किनारे शव पड़े होने की चर्चा पर आसपास गांव के लोग मौके पर आ गए तब मृतक की शिनाख्त मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव ज्योरा पारवारा निवासी मोरसिंह के 22 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई। बताते है कि प्रेम सिंह का शव रेल लाइन किनारे पड़े होने की सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों से पूछताछ की और फिर शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक प्रेम सिंह के पिता मोर सिंह का कहना है कि उसका पुत्र गाजियाबाद के झंडापुर मंडी में काम करता है और बीती रात रामनगर-आगरा एक्सप्रेस 15056 से वापस अपने घर आ रहा था इसी दौरान वह बितरोई के समीप रेलगाड़ी से गिर कर मौत का शिकार बन गया।
इस हादसे की जानकारी करने पर उझानी रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि वह मौके पर गए थे और युवक के शव की जामा तलाशी ली लेकिन उसके पास से न तो यात्रा का कोई टिकिट बरामद हुआ और न ही उसके पास से पैसा आदि मिला। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों से पता चला है कि प्रेम सिंह ने किसी गाड़ी या इंजन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। उन्होंने उसकी गाड़ी से गिर कर मरने के दावे को खारिज करते हुए बताया कि रात में रेल विभाग के कर्मी पटरी आदि का निरीक्षण करने के लिए पैट्रोलिंग करते रहते हैं लेकिन सुबह लगभग पांच बजे तक ऐसा कोई हादसा नजर नही आया हो सकता है कि पांच बजे के बाद यहां से गुजरी कोई मालगाड़ी या इंजन के आगे कूद कर प्रेम सिंह ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही सही तथ्य सामने आएंगे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।