जनपद बदायूं

पत्नी से विवाद के चलते फांसी पर झूला युवक, मौत

उघैती(बदायूं) । थाना क्षेत्र के गांव करियामई में एक युवक ने घरेलू कलह के चलते घर के अंदर कमरे में लगा पंखा पर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों की मौजूदगी में शव को उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज पड़ताल शुरू कर दी है।

गांव निवासी अखिलेश शुक्रवार को अपने साले की शादी से वापस लौट कर घर आया था लेकिन शनिवार की दोपहर तक उसके घर से बाहर न निकलने पर परिवारीजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तब घर का दरवाजा बंद निकला। परिजनों ने सीढ़ी के सहारे चढ़कर घर के अंदर देखा तो वह कमरे में साड़ी के सहारे छत के पंखे पर लटका हुआ मिला। जिसकी चर्चा गांव में आग की तरह फैल गई और सूचना मिलते ही परिवारी जनों ने उसके भाई व मां को सूचना दी गई। युवक के आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पीएम को भेज दिया। युवक के आत्महत्या करने के पीछे पत्नी से विवाद बताया जा रहा है जो अपने बच्चों समेत मायके में है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!