उझानी (बदायूं)। दो दिन पूर्व बीएम हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हुए ममेरे फुफेरे भाईयों में से गत देर रात एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौत की सूचना पर शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंआडांडा निवासी 27 वर्षीय मुकेश पुत्र पन्नालाल गत 25 अप्रैल की शाम बदायूं कोर्ट से तारीख करने के बाद बाइक से अपने फुफेरे भाई प्रेमपाल पुत्र अमर सिंह के साथ वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान बीएम हाइवे पर गांव जजपुरा के समीप अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में समीपवर्ती मेडीकल कालेज में भर्ती कराया।
गत रात इलाज के दौरान मुकेश की हालत अचानक बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। मुकेश की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।