उझानी

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के एक दर्जन से अधिक बच्चें हुए बीमार

Up Namaste

उझानी (बदायूं)। नगर क्षेत्रीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं बीमार हो गए। छात्र छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उनका उपचार किया। स्कूल में मेडीकल टीम के न पहुंचने पर छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण नही हो पा रहा है।

गुरूवार की सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यायल के कक्षा सात और आठ के एक दर्जन के करीब विद्यार्थी अचानक अस्पताल पहुंच गए। स्कूली बच्चों के साथ मौजूद वार्डन मंजू रानी ने बताया कि स्कूल में बच्चें एक के बाद एक बीमार पड़ते जा रहे थे। गत एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक बच्चें बीमारी की चपेट में आ गए तब वह बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आईं है। अस्पताल में डाक्टर सर्वेश कुमार ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद उन्हें दवाईयां दी और बीमारी से बचने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी। बीमार बच्चों में कक्षा सात की कुमारी मोनी, शेख कुमारी, अभि, पूनम, शांति, नीलम और खुशबू के अलावा कक्षा आठ की छात्राएं काजल, प्रियंका, प्रीति, छात्र शिव और कक्षा छह की छात्रा अंजलि शामिल है।

बताते हैं कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल की आरबीएसके टीम को जिम्मेदारी दी गई है। वार्डन मंजू की माने तो उक्त टीम दो माह से स्कूल में नही पहुंची है जिससे छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण नही हो सका है। इधर डाक्टर सर्वेश ने बताया कि बच्चों को वायरल, सर्दी जुकाम का असर है जो जल्द सही हो जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!