उझानी

स्टोरी लिसनिंग स्किल गेम में जैनब, दिव्यांशी ने मारी बाजी, पुरस्कृत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। भदवार गर्ल्स इंटर कालेज में स्टोरी लिसनिंग स्किल गेम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी अभिव्यक्ति का बेहतर प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जैनब पहले स्थान पर रहीं।

कालेज परिसर में भाषा एवं साहित्य के प्रति छात्राओं को जाग्रत करने के लिए स्टोरी लिसनिंग स्किल गेम का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्राओं को साहित्यक कहानियां सुना कर उनकी सुनने की क्षमता का विकसित करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने कहानियों को ध्यान पूर्वक सुना और फिर शिक्षकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। इस मौके पर साक्षी राजन मेंदीरत्ता ने कहा कि श्रवण (सुनना) महत्वपूर्ण कौशल है। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चें को भाषा का ज्ञान सुनने के जरिए ही होता है। उन्होंने कहा कि केवल सुनने के माध्यम से लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं। प्रधानाचार्य सुजाता माथुर ने छात्राओं से कक्षा में गुरूओं की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने पर जोर देते हुए कहा कि ध्यानपूर्वक सुन कर विषय का ज्ञान किया जा सकता है। प्रतियोगिता में छात्रा जैनब ने पहला, साबिया ने दूसरा, ताशू ने तीसरा और दिव्यांशी ने चौथा स्थान हासिल किया। विजयी छात्राओं को पुरस्कृत करने के बाद अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डा. रिजवान अहमद ने कहा कि ध्यान बुद्धि का स्नान है और ध्यान से बुद्धि की क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!