उझानी

निशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन को चिन्हित किए गए 60 मरीज, ढाई सौ मरीजों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर की पंजाबी कालोनी स्थित सिटी हेल्थ केयर पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से जूझ रहे मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद उनमें दवाईयां बांटी गई जबकि 60 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। आपरेशन बरेली में किया जाएगा।

बरेली के खुशलोक चेरिटीबिल ट्रस्ट ने नगर के सिटी हेल्थ केयर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें पहुंचे ढाई सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण डाक्टरों द्वारा किया गया और उनमें विभिन्न बीमारियों के पाएं जाने पर उन्हें इससे बचाव की जानकारी देकर निशुल्क दवाईयां बांटी गई। इस अवसर पर नेत्र सर्जन डा. निकिता जयसवाल ने 60 नेत्र रोगियों को निशुल्क मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिए चिन्हित किया। सिटी केयर के संचालक डा. मोहित अग्रवाल ने बताया कि मरीजों का मोतियाबिन्द का आपरेशन बरेली में निशुल्क ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि शिविर के माध्यम से मरीजों को बड़ा लाभ मिलता है। इस अवसर पर मोहित सपरा, अमित वाजपेयी, दिनेश मेहता समेत अन्य गणमान्य नागरिक व डाक्टर मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!