जनपद बदायूं

दातागंज में मुंसिफी बनाएं जाने के विरोध में अधिवक्ताओं की दो दिवसीय कामबंद हड़ताल, जताया विरोध

Up Namaste

बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के तत्वावधान में आज अधिवक्ताओं ने दातागंज में मुंसिफी बनाएं जाने और वहां जनपद के छह थानों की पत्रावलियों की सुनवाई का जोरदार तरीके से विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन भी किया। एशोसिएशन के अध्यक्ष होतेलाल मौर्य और महासचिव पवन गुप्ता ने कहा कि दातागंज में मुंसिफी बनाएं जाने से अधिवक्ताओं के व्यवसाय पर भारी असर पड़ेगा।

दातागंज  में मुंसिफी बनाएं जाने की जानकारी जैसे ही अधिवक्ताओं को हुई तब उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं के विरोध के फलस्वरूप जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष होतेलाल मौर्य और महासचिव पवन गुप्ता एडवोकेट ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर दो दिवसीय कामबंद हड़ताल का ऐलान कर दिया। एशोसिएशन के इस निर्णय से एकजुट अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया। बैठक में बोलते हुए अध्यक्ष श्री मौर्य एवं महासचिव श्री गुप्ता ने कहा कि जनपद के छह थानों दातागंज अलापुर मुसाझाग अलापुर उसैहत थानों की पत्रावलियों की सुनवाई दातागंज में होने से जिला मुख्यालय पर काम कर रहे अधिवक्ताओं के व्यवसाय पर गहरा असर पड़ेगा।

बैठक में अधिवक्ताओं राकेश सक्सेना, प्रेमचंद यादव, अनूप सक्सेना, सुनील बंसल, जितेंद्र कुमार वर्मा, सुधीर मिश्रा, दिवाकर वर्मा, सतेन्द्र पाल, सुधीर कुमार, गौरव माहेश्वरी, विश्वनाथ मौर्य समेत अन्य अधिवक्ताओं ने शासन के इस निर्णय का जोरदार तरीके से विरोध जताया। महासचिव पवन गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय हड़ताल के दौरान सोमवार को इस निर्णय के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा और निर्णय वापस लेने के लिए सरकार को प्रशासन के माध्यम से पत्र भेजा जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!