अपराधउत्तर प्रदेश

पुलिस दबिश के दौरान 8वीं मंजिल से गिर कर अधिवक्ता की मौत, सीबीआई जांच की मांग करेंगे अधिवक्ता

Up Namaste

आगरा 2 मार्च। महानगर के मंगलम आधार अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिर शुक्रवार की रात एक अधिवक्ता की उस वक्त मौत हो गई जब आगरा पुलिस उनके घर पर जमीन से जुड़े एक मामले में दबिश देने गई थी। अधिवक्ता की मौत पर अधिवक्ता समाज में पुलिस कार्य प्रणाली के प्रति रोष व्याप्त है और वह पूरे प्रकरण की भाजपा सरकार से सीबीआई जांच की मांग करेंगे। अधिवक्ताओं ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाएं हैं।

मंगलम आधार अपार्टमेंट में रहने वाले अधिवक्ता सुनील शर्मा की आठवीं मंजिल से गिरने और मौत का लाइव वीडियो सामने आने के बाद अधिवक्ताओं में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त हो गया। घटनाक्रम में गत 2 फरवरी को अधिवक्ता सुनील शर्मा समेत पांच के खिलाफ अपहरण और जमीन से जुड़े विवाद में मामला दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस को अधिवक्ता की तलाश थी। शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे सिकंदरा थाना क्षेत्र की पुलिस दबिश देने उनके घर पहुंची इस दौरान अधिवक्ता आठवीं मंजिल से नीचे गिर गए। अधिवक्ता के नीचे गिरने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए और उन्हें आनन फानन इलाज को अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा की अपार्टमेंट से पुलिस दबिश के दौरान गिरने से मौत के मामले में अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस ने रात में दबिश क्यों दी। अगर गिरफ्तारी ही करनी थी तो संगठन के लोगों से इस संबंध में वार्ता क्यों नहीं की। अधिवक्ताओं का कहना हैं कि सुनील शर्मा अपार्टमेंट से कैसे गिर गए? इस बारे में पता चलना चाहिए। भूतल पर बालकनी से काफी दूर शव पड़ा हुआ था। यह कैसे संभव है? ऐसा लग रहा है जैसे कि उन्हें धक्का दिया गया है।

इस मामले में शासन से सीबीआई जांच की मांग की जाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। यूनाइटेड बार एसोसिएशन के सचिव अनूप शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता सुनील शर्मा के साथ हुई घटना दुखद है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। अधिवक्ता की मौत से बेहाल उनकी पत्नी सुनीता शर्मा ने कहा है कि वह पुलिस को छोड़ेंगी नही और जांच के लिए शासन तक जाएंगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!