उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

सगे भाईयों के शवों का पीएम के बाद कछला में हुआ अंतिम संस्कार, मासूम बच्चों की हत्या क्यों हुई, अभी साफ नही

Up Namaste

बदायूं। मंगलवार की देर शाम दो किशोर भाईयों की हत्या के बाद पुलिस ने दोनों के शवों का पीएम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने दोनों बच्चों के शवों का कछला गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया है। इधर दो बच्चों की हत्या के पीछे के कारण अभी तक साफ नही हो सका है। लोगों के जेहन में अब एक ही सवाल बार-बार घूम रहा हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सैलून चलाने वाले ने सगे भाईयों को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल अब यह पुलिस की जांच का विषय बन गया है हालांकि मुख्य आरोपी मुठभेड़ में मारा जा चुका है। इस जघन्य हत्याकांड से पूरा जिला दहला हुआ है।

बदायूं नगर में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद से पुलिस की चौकसी और तेज हो गई है। जनपद के कई थानों की पुलिस को एतिहातन के तौर पर शहर के कई स्थानों पर तैनात किया गया है ताकि हालात काबू में रहे हालांकि शहर में आज पूरी तरह शांति बनी रही और नागरिक अपने काम में लगे नजर आ रहे थे। इधर पुलिस ने मृतक दोनों बच्चों के शवों का आज सुबह पीएम कराया और उसके बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने कछला गंगा तट पर पहुंच कर दोनों बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। सगे दो भाईयों की हत्या को लेकर अभी तक यह स्पष्ट नही हो सका है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि सैलून चलाने वाले युवक साजिद पुत्र बाबू को अपने भाई जावेद के साथ दो बच्चों की हत्या करने जैसा अपराध करना पड़ा था।

बच्चों के पिता विनोद कुमार ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा हैं कि उसकी आरोपियों से कोई दुश्मनी नही थी फिर भी हत्या जैसा जघन्य अपराध हो गया वह भी एक नही दो मासूम भाईयों की हत्या कर दी गई? जबकि तीसरा बच्चा किसी तरह से बच निकला। चर्चाओं को माने तो हत्यारोपियों पर खून का ऐसा जनून सवार था कि वह पूरे परिवार को खात्में कर देना चाहते थे। बताते हैं कि विनोद का परिवार साजिद और जावेद को अच्छी तरह से जानता था जिससे दोनों आरोपी आसानी से घर के अंदर पहुंच गए और बच्चों को दूसरी मंजिल पर भी हत्या करने के लिए ले गए थे। नागरिकों का कहना हैं कि मासूमों की हत्या जैसे दिल दहलाने वाली वारदात के पीछे का रहस्य पुलिस को उठा कर सार्वजनिक करना चाहिए साथ ही फरार आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा दिलाने के प्रयास में जुट जाना चाहिए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!