उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

एक हत्यारोपी मुठभेड़ में मारा गया दूसरा अभी तक है फरार, पिता-चाचा हिरासत में, मां बोली-ऐसी ही सजा का हकदार था साजिद

बदायूं। दो मासूम बच्चों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी को पुलिस ने एकाउंटर में मार गिराया। पुलिस ने हत्यारोपी के शव का आज पीएम कराया। पीएम हाउस पर साजिद की मां अपने बेटे का शव लेने पहुंची और कहा कि साजिद ने बच्चों की हत्या जैसा जघन्य अपराध किया था और वो ऐसी ही सजा का हकदार था। अपने भाई के अपराध में शामिल दूसरा भाई जावेद अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने उसके पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है ताकि वह जावेद तक पहुंच सके।

फरार हत्यारोपी जावेद की तलाश में बदायूं की पुलिस मंगलवार की रात से जुटी है। पुलिस दूसरे हत्यारोपी तक अभी नही पहुंच पाई है। पुलिस ने कस्बा सखानू से जावेद के पिता बाबू और चाचा को हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द जावेद को पकड़ा जा सके। पुलिस पिता और चाचा के माध्यम से साजिद और जावेद के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके कि साजिद को आखिरकार दो बच्चों की हत्या क्यों की। पुलिस जावेद के माध्यम से यह जानने की कोशिश करेगी कि जावेद अपने भाई के कहने पर बच्चों की हत्या जैसे दिल दहलाने वाले अपराध में आखिरकार क्यांे शामिल हुआ था। फिलहाल अभी यह सवाल बने रहेगे जब तक जावेद पुलिस की पकड़ में नही आएगा।

इधर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए साजिद का बुधवार को पुलिस ने पीएम कराया। पीएम हाउस पर साजिद की मां नाजमा अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ पहुंची तब पत्रकारों ने साजिद के बारे में पूछा तब उसने कहा कि पुलिस ने सही काम किया है। नाजमा का कहना था कि साजिद ने बच्चों की हत्या का अपराध किया है और वह ऐसी ही सजा का हकदार था। हत्यारोपी की मां भी यह न बता पाई कि साजिद ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, उसका कहना है कि वह खुद ही यह नही समझ पा रही है कि साजिद ने ऐसा क्यों किया और क्यों अपने भाई जावेद को इस गुनाह में शामिल किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से तहकीकात कर ही है वही दूसरी ओर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी समेत पुलिस के आला अधिकारी बदायूं में लगातार गश्त करने के साथ अपनी तेज निगाह रखे हुए है। बरेली मंडल से लेकर लखनऊ तक आला पुलिस अधिकारी बदायूं पर अपनी निगाह बनाएं हुए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!