उझानीउत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

उझानी में पालिका प्रशासन ने सड़क पर डलवाए पत्थर, गिर कर चुटैल हो रहे हैं वाहन चालक और नागरिक

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। पिछले पांच साल से जर्जर अवस्था में पहुंची नगर के वीआइपी इलाके की स्टेशन रोड की सड़क के निर्माण को लेकर पालिका प्रशासन बिल्कुल गंभीर नजर नही आ रहा है। पालिका प्रशासन ने सड़क के गहरें गड्ढों में मोटे पत्थर डलवा दिए है। पत्थरों की कुटाई न होने से उसके ऊपर से गुजरने वाले दुपहिया चालक और पीछे बैठे नागरिक गिर कर अपना खून बहा रहे हैं और पालिका प्रशासन रमजान और होली की खुशिया मनाने में जुटा हुआ है।

नगर के स्टेशन रोड की सड़क पिछले पांच सालों में पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच कर गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है। पालिका प्रशासन ने गत वर्ष गहरे गड्ढों को मिट्टी आदि से भर दिए थे लेकिन भारी वाहनों के आवागमन होने के कारण फिर से सड़क गड्ढों मंे तब्दील हो गई। एक सप्ताह पूर्व पालिका प्रशासन की ओर से गड्ढों में पत्थर डलवाए गए तब नागरिकों को पता चला कि सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है जिस पर नागरिकों समेत राहगीरों ने राहत की सांस ली कि अब एक बड़ी समस्या का निदान हो जाएगा मगर समस्या का निदान तो हुआ नही बल्कि सड़क पर पड़े बड़े पत्थरों ने आम आदमी समेत दुपहिया चालकों की मुसीबत और बढ़ा दी है।

एक सप्ताह से सड़क पर पड़े पत्थरों से गुजरने वाले वाहन चालक फिसल कर पत्थरों पर गिर कर चुटैल हो रहे हैं। खून बाहने वाले वाहन चालक और नागरिक पालिका प्रशासन और ठेकेदार को कोसते हुए अपना इलाज कराने चले जाते है। बताते हैं कि कुछ जागरूक नागरिकों ने पत्थरों पर गिर कर घायल होने वाले नागरिकों के संदर्भ में पालिका प्रशासन समेत अवर अभियंता को बताया कि सड़क का निर्माण नही हो रहा है तब पत्थर डलवाने की क्या जरूरत थी लेकिन खुद को सर्वोच्च सत्ता मानने वाले पालिका प्रशासन ने इधर सुनी और उधर निकाल दिया जिससे पत्थरों पर गिर कर चोट खाने वाले वाहन चालकों और नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

मुख्य सड़कों के निर्माण हेतु यह है नियम
सड़क निर्माण के नियमों को माने तब हाइवे समेत मुख्य सड़कों के निर्माण के लिए केवल 24 घंटे पहले पत्थर डाला जा सकता है और पत्थर डालते ही उसकी कुटाई तथा उस पर मिट्टी डाल कर समतल किया जाता है ताकि अगर कोई वाहन या नागरिक उस पर गुजरे तो उसे किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो सके लेकिन स्टेशन रोड की सड़क के निर्माण को शासन का यह नियम दरकिनार कर दिया गया और सड़क पर पत्थर नागरिकों को मुसीबत में डालने को डलवा दिया गया है। सूत्रों की माने तो ठेकेदार स्टेशन रोड की सड़क का निर्माण होली के बाद करना चाहता है तब तक दुपहिया वाहन चालक यूं गिर कर चुटैल होते रहेंगे।

जेई बोले- ठेकेदार को देंगे नोटिस
स्टेशन रोड की सड़क के निर्माण से पहले पत्थर डलवाने के उद्देश्य के बारे में जब अवर अभियंता देवेंद्र पाल सिंह से जानकारी ली गई तब वह बोले-उन्हें एक हफ्ता से पत्थर पड़े हुए हैं यह उनके संज्ञान में नही है, अगर पत्थर पड़ा हुआ है तो उसकी कुटाई होकर मिट्टी पड़ जानी चाहिए थी। जेई ने बताया कि हो सकता है कि कुटाई इसलिए न हुई हो कि रोलर खराब हो लेकिन जब वाहन चालकों के चुटैल होने की बात उन्हें बताई गई तब वह बोले कि ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!