उझानी

आपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर अलीगढ़ रैफर की गई महिला की मौत, परिजनों ने शव अस्पताल में रख काटा हंगामा

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । नगर के बरी बाइपास हाइवे स्थित एक निजी अस्पताल मंे आपरेशन के बाद जब महिला की हालत बिगड़ी तब डाक्टर ने उसे इलाज के लिए अलीगढ़ रैफर कर दिया जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को अस्पताल गेट पर रख कर जोेरदार हंगामा काटा और डाक्टरों पर गलत तरीके से आपरेेशन करने का आरोेप लगाया। कई घंटे चले हंगामें के बाद दोनों पक्षों मंे समझौता होने पर हंगामा शांत हो सका।
बताते है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसुआ निवासी ओमेेन्द्र ने अपनी गर्भवती पत्नी राधा देवी को एक माह पूर्व प्रसव के लिए बाइपास हाइवे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बताते है कि प्रसव के लिए अस्पताल संचालक ने एक महिला डाक्टर को बुलाया था तब महिला डाक्टर ने गर्भवती राधा देवी का सीजर आपरेशन कर दिया जिसमें उसने एक मृत बच्ची को जन्म दिया। बताते है कि आपरेशन के बाद महिला को टांके लगा कर घर भेज दिया गया। बताते है कि प्रसव के बाद टांकों के साथ घर जाने के बाद राधा देवी के टांके टूट गए जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। बताते है कि ओमेन्द्र अपनी पत्नी राधा को लेकर अस्पताल पहुंचा और संचालक डाक्टर को पूरी बात बताई तब डाक्टर ने महिला की मरहम पट्टी कर दी। बताते हैं कि उक्त महिला डाक्टर ने राधादेवी का इलाज किया मगर जब राधा देवी की हालत बिगड़ी तब महिला डाक्टर ने उसे अलीगढ़ इलाज के लिए रैफर कर दिया। बताते है कि बीती रात इलाज के दौरान अलीगढ़ मंे राधा देवी की मौत हो गई। आज सुबह मृतका का पति ओमेन्द्र अपने परिजनों के साथ शव लेकर उझानी पहुुंचा और अस्पताल गेट पर शव रख कर हंगामा काट दिया और अस्पताल संचालक समेत महिला डाक्टर पर तमाम आरोप लगाए। बताते है कि काफी देर चले हंगामा के बाद दोनों पक्षों मंे समझौता हो गया इसके बाद परिजन मृतका का शव लेकर अपने घर चले गए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!