उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर के बटवारे को लेकर परिवार के ही लोगों ने मासूम चार बच्चों के साथ मारपीट कर डाली।जिससे मासूमों के चोटें भी आयी हैं। मासूम बच्चों के पिता ने पुलिस को मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतौरा निवासी शेर सिंह पुत्र इतवारी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर में बटवारे का विवाद चल रहा है। ज जब वह घर पर मौजूद नहीं था तब उसकी भाभी नन्हीं पत्नी राकेश व भतीजे धीरेंद्र, आर्येद्र व राजू पुत्र राकेश ने घर में मौजूद उसके मासूम बच्चे सरला (13), सलौनी (10), टिंकी (8) वर्षीय व उसके बेटे दीपू के साथ मारपीट की जिससे उसके बच्चों के चोटें आयी हैं। शेर सिंह ने मासूम बच्चों के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।