उझानी

अनंतः यात्रा पर निकली मां शारदे की सबसे प्रिय बेटी लता मंगेशकर, कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

उझानी,(बदायूं)। भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब अनंतः यात्रा पर निकल पड़ी। वह मां शारदे की सबसे प्रिय बेटी थी। रविवार को उनका अंतिम संस्कार मुम्बई में किया गया। दिवंगत लता मंगेेशकर को स्थानीय कलाकारों और राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह देशवासियों की यादों में हमेशा बनी रहेगी।

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी स्थानीय लोगों तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई। गायक कलाकार राजेश वर्मा राज ने लता दीदी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके गीतों ने देश को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उनके द्वारा गाए गए गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी याद करों कुर्बानी देशवासियों में देशभक्ति का जज्बा आज भी पैदा कर देता है। गायक कलाकार पवन गुप्ता पंछी ने कहा कि लता दीदी के निधन से शून्यता आ गई है और उनकी जगत कोई भी कलाकाार नही ले सकता है। समाजसेवी प्रवीन शर्मा ने कहा कि लता दीदी का निधन से गायन क्षेत्र में शून्यता सी आ गई है। समाजसेवी राजेश वाष्र्णेय, विवेक भण्डारी, राजू भूटानी समेत अन्य लोगों ने दिवगंत लता दीदी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह अपने द्वारा गाए गए गीतों से देशवासियों के दिलों मंे हमेशा यादों में रहेंगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!