उझानी

उझानी में तितुर लड़ा कर सट्टेबाजी कर रहे आधा दर्जन के करीब गिरफ्तार, पुलिस ने कई बाइकें ली कब्जें में

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पियरखंदना में बाजी लगा कर तितुर पक्षी लड़ा रहे आधा दर्जन करीब लोगों को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस दौरान तितुर लड़ा रहे लोगों की भारी संख्या में बाइकें भी अपने कब्जें में ले ली है। पुलिस की इस कार्रवाई से तितुर सट्टाबाजों में अफरा तफरी मच गई।

गांव पियरखंदना में पिछले लम्बें समय से तितुर लड़ाने की सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा था। तितुरबाजों से अमन-पसंद ग्रामीण बेहद परेशान रहते थे। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह गांव में अपने-अपने तितुर लेकर बड़ी संख्या में तितुरबाज पहुंच गए और फिर बाजी लगा कर तितुर लड़ाने लगे। बताते हैं कि इस बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर दोपहर में कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख कर तितुरबाजों में भगदड़ मच गई और कई तितुरबाज अपने तितुर छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने इस दौरान घेराबंदी कर करीब आधा दर्जन तितुरबाजों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में तितुरबाजों की बाइकें भी अपने कब्जें में ले ली है। ग्रामीणो में हो रही चर्चाओं को माने तो दूर दराज क्षेत्रों से तितुरबाज अपने तितुर लड़ाने पियरखंदना पहुंचते है और हजारों से लेकर लाखों तक की बाजी लगा कर तितुर लड़ाते हैं। फिलहाल पुलिस तितुरबाजों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक को फोन किया मगर उन्होंने कॉल रिसीव नही की।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!