उझानी,(बदायूं)। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ आज शाम नगर में रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान मिले जन समर्थन से बाबर मियां गद्गद् नजर आए। पूरे नगर में नागरिरकों ने बाबर मियां का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया इस पर उन्होंने जनता से कहा कि उनकी जीत के बाद बिल्सी क्षेत्र के विकास का स्वरूप बदल जाएगा।
आज शाम आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां का रोड शो बाइपास हाइवे स्थित चुनाव कार्यालय से शुरू हुआ जो बरी बाइपास, अम्बेडकर चैराहा, मंडी समिति तिराहा, कछला रोड, नझियाई, साहूकारा, बाजारकलां, बिल्सी रोड, मुख्य चैराहा, स्टेशन रोड, लिंक रोड, बदायूं बाइपास सरौरा होता हुआ चुनाव कार्यालय पर विसर्जित हुुआ जहां बाबर मियां ने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया। रोड शो के दौरान पूरे नगर में जगह-जगह आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी बाबर मियां का नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। रोड शो के दौरान पार्टी प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने जनता से अपने संवाद में कहा कि उन्हें केवल आपके सहयोग की जरूरत है और आपका साथ मिला तो वह क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उझानी-बिल्सी नगर समेत ग्रामीण इलाकों में व्याप्त समस्याओं का निवारण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। रोड शो के दौरान बाबर मियां ने कहा कि वह राजनीति में जनहित की प्राथमिकताओं को महत्व देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मान्यवर काशीराम के दिखाएं गए मार्ग पर चल कर जनता के हितों के लिए संघर्ष करने में विश्वास रखती है। देर शाम कार्यकर्ताओं और गाड़ियों के काफिलों के साथ निकला रोड शो चुनाव कार्यालय पर विसर्जित हुआ जहां बाबर मियां ने कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा और बोलेे- कि कार्यकर्ता एवं समर्थक उनका हौंसला हैं।