बदायूं। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद के सभी ब्लाकों में चार हजार से अधिक पौधों को रोपेगा और साथ ही संरक्षण की जिम्मेदारी लेगा। रोपण से लेकर संरक्षण की जिम्मेदारी लेने वालों की बकायदा सूची बनाई जाएगी। पौधा रोपण को विभागीय अधिकारी द्वारा लक्ष्य आवंटित कर बीईओ को दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
बीएसए जय प्रकाश ने बताया कि इस बार पौधों को सिर्फ लगाएं नहीं है। बल्कि उनका संरक्षण करना भी आवश्यक है। बताया कि जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि वह अपने.अपने ब्लाक क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पौधों को रोपित कराएं। साथ ही उसके संरक्षण की जिम्मेदारी किसने ली है उसकी सूची बनाकर सौंपे। बताया कि जिलाधिकारी के दिशा.निर्देश पर जिले के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक व संबंधित शिक्षा विभाग के भवन परिसरों में पौधारोपण करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के 12 ब्लॉकों में 291 और तीन ब्लॉकों में 292 पौधे रोपित करने को कहा गया है। बताया कि निर्धारित लक्ष्य को जुलाई.अगस्त के अंत तक पूरा करना है। इसकी पूरी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी लगातार प्रेषित करेंगे। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही की गई तो संबंधितों के साथ कार्रवाई तय है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बेसिक शिक्षा विभाग ब्लाक स्तर पर रोपित करेगा साढ़े चार हजार पौधे