उझानी

असलहों की नोेंक पर बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक के भाई से बाइक सवार बदमाशों ने लूट एक लाख रुपया, हवाई फायरिंग करते बदमाश हुए फरार

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । सोमवार की दोपहर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से ग्राहकों को देने के लिए एक लाख रुपया निकाल कर बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र जा रहे केन्द्र संचालक के भाई से लाल पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहों की नोंक पर एक लाख रुपया से भरा बैग लूट लिया और वहां मौजूद नागरिकों में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की इस वारदात से नागरिकों मंे दहशत, सनसनी और अफरा तफरी मच गई। वारदात के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए हाथ पांव मारने शुरू कर दिए। इधर दिन दहाड़े लूट की वारदात की सूचना पर एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित से बात की और बदमाशों के बारे में जानकारी साथ ही कोतवाली पुलिस को बदमाशों को जल्द पकड़ने के निर्देश भी दिए।

गंजशहीदा इलाके में गऊशाला के समीप अपने घर में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले अनेकपाल ने आज दोपहर ग्राहकों को देने के लिए अपने छोेटे भाई रवेन्द्र को बैंक के एटीएम से एक लाख रुपया निकालने भेजा। बताते है कि रवेन्द्र ने दोेपहर लगभग एक बजेे बैंक के एटीएम से एक लाख रुपया निकाल कर अपने बैग में रख लिए और बाइक से अपने घर के लिए चल दिया। बताते है कि वह अपने घर के समीप गली की मोड़ पर पहुुंचा ही था कि पीछे से अचानक आई लाल कलर की पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रवेन्द्र की बाइक को पैर मार कर गिरा दिया। बताते है कि रवेन्द्र बदमाशों की इस हरकत को समझ पाता उससे पहले ही बदमाशों ने उससे बैंग छीनना चाहा लेकिन जब उसने बैग को कस कर पकड़ लिया तब बदमाशों ने तमंचे निकाल लिए और रवेन्द्र पर फायर झोंक दिया जो उसके पास से होता हुुआ निकल गया इसके बदमाशों ने तमंचों की नोंक पर एक लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बताते है कि नकदी लूटने के बाद हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक गिर गई तब बदमाशों ने दुबारा बाइक को उठाया लेकिन तब तक रवेन्द्र के शोर शराबा पर आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने बदमाशों को ललकारा। बताते है कि नागरिकों के ललकारने पर बदमाशों ने फायरिंग शुुरू कर दी और भदरौल मार्ग की ओर बाइक से भाग निकले। दिन दहाड़े लूट और फायरिंग से गऊशाला के आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताते है कि बदमाशों के भाग जाने के बाद पीड़ित ने लूट की वारदात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित से जानकारी कर भदरौल मार्ग पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बताते है कि दिन दहाड़े हुई एक लाख रुपया नकदी की लूट की वारदात की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचेे और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पीड़ित रवेन्द्र से जानकारी हासिल की। पुलिस कप्तान ने उझानी पुलिस को बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए साथ ही बदायूं पुलिस की एसओजी टीम, स्वाट टीम के अलावा अन्य थानों की पुलिस को भी बदमाशों की तलाश में लगाया गया है। बताते है कि पुलिस टीमों ने वारदात के बाद भदरौल मार्ग समेत अन्य क्षेत्रों में बदमाशों की सुरागकसी के प्रयास शुरू कर दिए है। नगर में दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद से नागरिकों मंे एक बार फिर दहशत पैदा हो गई है और वह खुद का असुरक्षित महससू करने लगे है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस बदमाशों की तलाशी के अलावा बैंक चैकिंग आदि भी करती रहती है इसके बाद भी बदमाश लूट, छिनौती आदि वारदातों को अंजाम देकर साफ निकल जाते है और पुलिस बदमाशों की तलाशी के नाम पर लकीर पीटती ही नजर आती है। इस मामले मंे जानकारी करने पर सीओ उझानी गजेन्द्र श्रोेत्रिय ने बताया कि बदमाशों की तलाश में एसओजी समेत स्वाट एवं कोतवाली की पुलिस टीमों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर पुलिस की नजर है और जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!