उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

बिसौली में चूरन की गोली समझ बच्चों ने चाट ली सल्फाज, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

बदायूं। जनपद थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव मुड़िया धुरेकी में रविवार की दोपहर खेल-खेल में बच्चों ने चूरन की गोली समझ कर सल्फाज की गोलियां चाट ली। बच्चों की हालत बिगड़ी तब परिजनों और ग्रामीणों को जानकारी हुई और वह बच्चों को लेकर बिसौली सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां बच्चों का इलाज चल रहा है।

बिसौली तहसील के गांव मुड़िया धुरेकी निवासी सईद अहमद के घर में गेहूं रखने के लिए कुठिया है। रविवार दोपहर वह कुठिया से गेहूं निकाल रहे थे कि गेहूं के साथ कुठिया में पड़ी सल्फास की गोलियां भी निकल आईं। पास में ही सईद का चार साल का बेटा जैद, दो साल की बेटी अनाबिया तथा पड़ोसी राकेश का बेटा रामा व करीब तीन साल की बेटी संध्या खेल रहे थे। बच्चों ने खेल-खेल में सल्फास की गोलियां चूरन की गोली समझकर चाट लीं। कुछ ही देर बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां होने लगीं। यह देखकर परिवार वाले घबरा गए। पास ही गोलियां पड़ी देख उन्हें माजरा समझ आया और वे तुरंत ही बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। बच्चों की हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!