उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

भाजपा प्रत्याशी ने तीन सैटों में दाखिल किया अपना नामांकन, एक सेट पूर्व कर चुके हैं दाखिल

बदायूं। भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने आज पूजा अर्चना के उपरांत गुरूवार को तीन सेटों का नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा, सांसद बदायूं और भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन से पूर्व गुरूद्वारें में पहुंच कर अरदास लगाई और फिर गौरी शंकर मंदिर में भगवान शंकर का रूद्राभिषेक कर पूजा अर्चना कर प्रार्थनाएं की। भाजपा प्रत्याशी का नामांकन जुलूस बदायूं क्लब से कार्यकर्ताओं और ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुआ जो कलेक्टेªट पहुंचा जहां केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा के साथ भाजपा प्रत्याशी ने तीन सेटों का नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। इस मौके पर सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, भाजपा नेता ठाकुर योगेन्द्र पाल सिंह, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, एमएलसी वागीश पाठक, प्रदेश मंत्री डीपी भारती, पूर्व विधायक पुष्पा यादव, भाजपा नेता जेपी सोलंकी, हरिओम पाराशरी, आशीष शाक्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!