उझानी, (बदायूं) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर बीती देर शाम गंगा तट पर भव्य आरती का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया और मां गंगा से विश्व पटल के नेता नरेन्द्र मोेदी की दीर्धायु की कामना की।
बीती देर शाम भाजपा के कार्यकर्ता और विधायक एवं पदाधिकारी गंगा तट पर जुटे और मां गंगा को नमन करते हुए आचमन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर होने वाली आरती को भव्य बना दिया और आरती के उपरांत पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व को आतंकवाद समेत अन्य गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए नई राह दिखाई है इससे भारत का मान पूरे विश्व में और बढ़ गया है साथ ही भारत विश्व गुरू की स्थिति में आ गया है। इस अवसर पर भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता को गंगा आरती समिति के वरिष्ठ सदस्य और सहकारी समिति के चेयरमैन किशन शर्मा ने प्रतीक चिन्ह और पटका देकर सम्मानित किया गया। इस मौैके पर पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, अशोक भारती, रेनू सिंह, गिरीशपाल, मोनू शर्मा, रोहन शर्मा समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।