उझानीजनपद बदायूं

स्वच्छता ही स्वस्थ्य जीवन का आधारः प्रशांत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। आज एपीएम पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवस शिविर के दूसरे दिन छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शिल्पी पांडे के नेतृत्व में चयनित बस्ती सरोरा तथा छात्र इकाई के इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर महेश पाल सिंह यादव के नेतृत्व में ग्राम गंगोरा में जाकर स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं ने सफाई अभियान चलाया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

बौद्धिक सत्र मंे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेक कुमार माहेश्वरी ने एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओ के राखरखाव तथा स्वच्छता के अभाव से पशुओ में होने वाली संक्रमक बीमारियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर कालेज के प्रार्चाय डा. प्रशांत वशिष्ठ और चीफ प्राक्टर डा. त्रिवेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताया और कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ्य जीवन का आधार बनती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!