बदायूं। कादरचौक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रेवा में सड़क सुरक्षा सप्ताह, वार्षिक महोत्सव और एनएटी-1 परीक्षा रिजल्ट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राज्य स्तरीय संदर्भदाता समूह की सुधा मिश्रा ने बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी नई जानकारियां दीं।
मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि देश की वर्तमान समस्याओं का निराकरण बच्चों के द्वारा ही संभव है। बच्चे रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नित्य नया ज्ञान अर्जित करें। संकुल शिक्षक परमवीर सिंह दीवला ने कहा कि बच्चों को सही मार्गदर्शन करें और लक्ष्य तक पहुंचाएं। इस मौके पर शिक्षक अजमल, किरन, मीना आदि मौजूद रहीं।