उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसां में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल लाए गए घायलो को मेडीकल कालेज और जिला अस्पताल इलाज को रैफर किया गया है।
पहला हादसा रविवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बदायूं रोड पर बरेली मथुरा हाइवे पर हुआ। यहां सहसवान थाना क्षेत्र के गांव बेला भीमकपुर निवासी रज्जू पुत्र उस्मान अपने साथी इस्तगार पुत्र मुखत्यार के साथ बाइक से किसी काम से उझानी आया था। इसी दौरान बदायूं रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहा रज्जू गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल लाए जाने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए रैफर कर दिया है।
दूसरा हादसा बाइपास पर हुआ जहां तेज गति का टैम्पो डिवाडर से जा टकराया और पलट गया जिससे उसमें सवार कई व्यक्ति घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मेडीकल कालेज भेजा गया है। घायल अपना नाम पता बताने की स्थिति में नही था जिससे उसकी पहचान नही हो सकी है।