बिसौली(बदायूं)। नगर में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों से नागरिकों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है लेकिन कोतवाली पुलिस एक भी चोरी की घटना का सुराग तक नहीं लगा पा रही है। नगर के बीच कुंआ पर पुलिस पिकेट की मौजूदगी में चोरी की घटना का चार दिनों बाद भी खुलासा न होने से व्यापारियों में रोष पनप रहा है।
यहां बता दें कि बीते लगभग चार माह में नगर में दर्जन भर से अधिक चोरियों की घटनाएं हो चुकी हैं। बिल्सी रोड पर एक जिम में चोरों ने तांडव मचाया था। वहीं तहसील कालोनी में एक ही रात में चोरों ने पूर्व फौजी समेत चार घरों को निशाना बनाकर लाखों का सामान साफ कर दिया था। इन घटनाओं में चोर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गए थे। वहीं पुलिस चौकी के ठीक पीछे निजी अस्पताल के कंपाउंडर के घर के ताले तोड़कर चोर लाखों के जेवरात व अन्य सामान ले उड़े। यहां भी चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। बीती 14 सितम्बर की रात बेखौफ चोरों ने मोहल्ला बीच का कुंआ स्थित लक्ष्मीनारायण गर्ग की कास्मेटिक की दुकान से एक लाख की नकदी समेत लगभग दो लाख का सामान साफ कर दिया। यहां चोर दुकान के वेंटीलेटर को काटकर अंदर घुसे थे। रोना तो इस बात का है कि जिस जगह चोर अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे थे वहां नीचे पुलिस पिकेट मौजूद थी। यहां भी चोर सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ घटना के चार दिनों बाद भी चोरों तक नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं बीती शुक्रवार की देर रात नगर से कुछ दूरी पर हाईवे स्थित राजेन्द्र प्रसाद शंखधार की प्लाईबोर्ड व हार्डवेयर की दुकान का शटर काटकर चोरों ने पौने तीन लाख की नकदी समेत लगभग आठ लाख का सामान चोरी कर लिया। शनिवार को पीड़ित व्यापारी ने घटना की तहरीर दी। हालात यह हैं कि पुलिस अभी तक एक भी चोरी की घटना का सुराग लगाने में असमर्थ रही है। चोरों के आतंक के चलते व्यापारियों व लोगों में खौफ नजर आ रहा है।