उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतगंज में बीती शाम बच्चों की लड़ाई में एक पक्ष के लोगों ने गांव निवासी दंपति को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। घायलावस्था में अस्पताल लाए गए दंपति की नाजुक हालत मानते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल इलाज के लिए रैफर कर दिया है।
गांव हजरतगंज निवासी अवधेश पुत्र परषोत्तम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गुरूवार की शाम उसका पड़ोसी लवकुश पुत्र रामपाल बच्चों-बच्चों की लड़ाई में उससे विवाद करने लगा जब उसने विरोध किया तो लवकुश ने अपने भाई कालू और परिवारी भाई योगेन्द्र व योगेश के साथ मिल कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि उसकी चीखपुकार सुन उसकी पत्नी आरती उसे बचाने आई तब सभी ने उसे व उसकी पत्नी को लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। बताते है कि किसी तरह गांव वालो ने दोनों पक्षों को अलग किया। बताते है कि घायल दंपति को परिजन इलाज के लिए उझानी अस्पताल लेकर आए जहां दोनों की नाजुक हालत मानते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।