उझानी

उझानी में ठंड से मंदबुद्धि के व्यक्ति की मौत, पुलिस ने कराया पीएम

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव दहेमू स्थित एक मंदिर में मंदबुद्धि के व्यक्ति का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक ठंड का शिकार हो गया। मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है।

बरेली-मथुरा हाइवे स्थित गांव दहेमू में आज सुबह एक मंदिर में मंदबुद्धि के व्यक्ति की लाश मिलने से मंदिर पहुंचने वाले भक्तों में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए तब एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुुंच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक मंदबुद्धि था और वह मंदिर में ही रहता था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोग उसे खाने पीने को दे देते थे जिसे वह खा-पीकर मंदिर में सो जाता था। ग्रामीणों का अनुमान है कि मृतक पिछले तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का शिकार हो गया और ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया मगर उसे सफलता नही मिली। पुलिस ने शव को अपने कब्जें मेंलेकर पीएम को भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!