जनपद बदायूं

ड्रोन कैमरे से किया जा रहा है ग्रामीण आबादी क्षेत्र का सीमांकन

Up Namaste

बदायूं। जिले का चयन भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत पायलेट प्राजेक्ट के रूप में किया गया है। इस योजना के तहत जिले के ग्रामीण आबादी क्षेत्र का सीमांकन चल रहा है। इसके लिए केंद्र से टीम पहुंची टीम कार्य में लगी हुई है। सर्वे का कार्य अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे से किया जा रहा है। 21 राजस्व ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीण आबादी के सर्वे के लिए राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की टीम बनाई गई है जो केंद्रीय टीम की मदद करेगी। स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन के लिए तहसीलदारए नयाब तहसीलदार, आरआई, लेखपाल एवं पंचायत की टीम की विशेष ड्यूटी भी लगाई गई है। डीएम ने उप जिलाधिकारी बिसौली राजेश कुमार एवं तहसीलदार रामनयन सिंह के साथ इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी सर्वे के लिए प्रारंभिक स्तर पर जिले की तहसील बिसौली का निरीक्षण किया है। अत्याधुनिक ड्रोन से ग्रामीण आबादी भूमि का सर्वे किया जा रहा है। टीम की मदद के लिए राजस्व विभाग के स्थानीय टीम की ड्युटी लगाई गई है। ग्रामों में ड्रोन सर्वे के माध्यम से नक्शा चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा है। ड्रोन सर्वे के बाद ग्रामीण आबादी भूमि का डिजिटल प्रारूप में नक्शा तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीएध्डीपीआरओ अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!