बदायूं। भामाशाह चौक पर आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित मतदाताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है और मतदाता बनना आपका अधिकार है तो मतदान करना आपका कर्तव्य है। उन्होंने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई व मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ भी किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालना बहुत जरूरी है इसलिए जनपद बदायूॅ में 07 मई को होने जा रहे लोकसभा के चुनाव में मतदान दिवस वाले दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जो हमारे समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए जरूरी है, जितना अधिक मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। चुनाव केवल प्रतिनिधि चुनने का अवसर मात्र ही नही बल्कि यह लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाया जाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित मतदाताओं छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को मतदान करने की शपथ ग्रहण करायी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भामाशाह चौक पर मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया साथ ही मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर वृद्ध मतदाताओं, युवा मतदाताओं के साथ सेल्फी खिचवाकर मतदाताओं को जागरूक भी किया।