बदायूं। जिला निर्वाचन धिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह के साथ राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गुलड़िया, प्राथमिक विद्यालय किसरूआ में पोलिंग बूथ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियो को सतर्कता पूर्ण ड्यूटी करने के निर्देश दिए। आज 21 जनवरी शुक्रवार को होने वाले नामंकन प्रकिया को लेकर थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहनों तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने तथा खुराफातियों को चिन्हित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
डीईओ ने कहा कि मत प्रतिशत बढ़ाया जाए। किसी भी प्रकार की कोई घटना ना होने पाए शांतिपूर्ण मतदान कराया जाए माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए। गांव के जिम्मेदार लोगों का यह दायित्व है कि गांव का माहौल किसी भी दशा में खराब ना होने पाए। डीईओ ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु से अधिक घर के सभी लोग वोट अवश्य डालें, कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए। घर के काम महिलाएं वोट डालने के बाद ही करें सुबह सबसे पहले वोट डालकर आए और उसके बाद अन्य कामों को किया जाए। डीईओ ने महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अपने अधिकारों का लाभ अवश्य उठाएं वोट डालने जरूर जाएं लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाएं।
एसएसपी ने कहा कि मतदान के दिन सभी लोग वोट डालने निकलिए और अपने साथ के लोगों को भी वोट डालने के लिए ले चलिए अवैध शराब तथा किसी प्रलोभन के चलते जो भी व्यक्ति लिप्त रहेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वोटर कार्ड सिर्फ बीएलओ से ही प्राप्त करें अन्यथा फर्जी तरीके से कोई भी आईडी पाई गई तो कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसलिए ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें और परिवार के सभी लोगों के साथ वोट डालने अवश्य जाएं। इसको एक त्यौहार की तरह मनाएं। सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें।