बदायूं। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज उझानी और सहसवान में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे और बूथ अध्यक्षों को चुनावी रणनीति बता कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कराने का आह्वान करेंगे।
बदायूं भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने बताया आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बदायूं आ रहे हैं। श्री मौर्य सबसे पहले सुबह लगभग 11 बजे सहसवान पहुंचेंगे जहां आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि सहसवान के बाद दोपहर में श्री मौर्य हैलीकाप्टर से उझानी पहंुचेंगे और भगवानदास पैलेस में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होगे। श्री मौर्य दोनों स्थानों पर बूथ अध्यक्षों से रूबरू होकर बूथ की स्थिति जानेंगे और बूथ अध्यक्षों को मत प्रतिशत बढ़ाने का टिप्स भी देंगे।