उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

डीएम ने अनुपस्थित तीन कार्मिकों व अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण तलब करने के दिए निर्देश

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुटला दौलत उझानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सेंटर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं मिली जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुपस्थित तीन कार्मिकों से स्पष्टीकरण तलब कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उनको उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम में जलापूर्ति प्रारंभ न होने पर अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उझानी क्षेत्र के गांव बुटला दौलत स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निरीक्षण के दौरान डॉ. ओम नारायण सिंह चिकित्सा अधिकारी वहां मौजूद मिले। उपस्थिति पंजिका देखने से ज्ञात हुआ कि कुल सात कार्मिक वहां तैनात हैं। जिनमें से चार मौजूद थे जबकि एएनएम रीना, स्टाफ नर्स प्रीति लाल तथा स्टाफ राम अवतार अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित तीन कार्मिकों से स्पष्टीकरण तलब कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उनको उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों को टैली मेडिसिन सेवा का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इस टेली मेडिसिन सेवा का उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने ग्राम के निरीक्षण के दौरान पाया कि जल जीवन मिशन के पाइपलाइन का रेस्टोरेशन हो चुका है लेकिन जलापूर्ति अभी प्रारंभ नहीं हुई है इस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!