उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में आज दोपहर बरेली-मथुरा हाइवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां मिट्टी से भरी टैक्टर ट्राली मंे पीछे से आ रही बाइक घुस गई जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे उसके दो दोस्त बाल बाल बच कर मामूली घायल हो गए। हादसे की सूचना पर युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव नगला सर्की निवासी 21 वर्षीय अनमोल पुत्र दुलार सिंह बुधवार को अपने दोस्त 21 वर्षीय शौर्य पुत्र उमेश सिंह और प्रिंस 18 पुत्र दुर्गा प्रसाद के साथ उझानी में किसी दोस्त से मिलने बाइक से आया था। बताते हैं कि दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे तीनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान बरेली मथुरा हाइवे के गांव गंगोरा मोड़ पर आगे चल रहे मिट्टी से भरी टैªक्टर ट्राली के चालक ने अचानक से अपने वाहन को गंगोरा की ओर मोड़ दिया जिससे पीछे से आ रहे बाइक सवार सीधे ट्राली से जा टकराएं जिसमें बाइक चला रहे अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शौर्य और प्रिंस मामूली रूप से चुटैल हो गए। हादसे को अंजाम देने वाला चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे पर जुटे राहगीरों ने एम्बुलेंस को बुला लिया और तीनों को अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टर ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया जबकि मामूली घायलो का प्राथमिक उपचार कर दिया। हादसे की सूचना पर अनमोल के परिवार में कोहराम मच गया और उसके माता पिता समेत अन्य परिजन रोते बिलखते उझानी अस्पताल पहुंच गए। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले टैªक्टर ट्राली को अपने कब्जें मंे ले लिया है। मृतक के पिता ने टैªक्टर चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है।
माता-पिता का इकलौता बेटा था अनमोल
बताते हैं कि अनमोल अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत की सूचना पर पहुंचे माता पिता के दुख का कोई पारवारा नही था। माता पिता दोनों की सिर्फ और सिर्फ आंसू ही बहाते नजर आ रहे थे जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखे नम हो उठी।
यातायात नियमों का पालन नही करते हैं टैक्टर चालक
हाइवे समेत नगरों-कस्बों और गांवों में दौड़ने वाले टैªक्टर-ट्राली चालक यातायात नियमों का पालन नही करते हैं और न ही परिवहन विभाग मौत बन कर दौड़ते टैªक्टर ट्रालियों के चालकों को यातायात नियमों का पालन करा पाता है साथ ही चालकों के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौंसले बुलंद बने रहते हैं जिससे हादसों को बढ़ावा मिल रहा है।