बदायूं। समाजवादी पार्टी द्वारा दूसरी बार प्रत्याशी बदले जाने की खबर यूपी नमस्ते ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी लेकिन 12 दिन देर से ही सही यूपी नमस्ते की सटीक खबर पर अब मुहर लग गई है और समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। सपा अब शिवपाल यादव के बजाय उनके बेटे आदित्य यादव को बदायूं संसदीय सीट से चुनाव लड़ाएंगी। वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव भले ही यह कह रहे हों कि बदायूं जनता युवा प्रत्याशी चाहती है लेकिन कारण जो भी रहे हो इसका सीधा लाभ भाजपा को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
लोकसभा चुनाव में बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सपा ने सबसे पहले यहां से सांसद रहे धर्मेन्द्र यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था मगर राजनैतिक विरोध के चलते धर्मेन्द्र को हटा कर पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव को कैंडीडेट घोषित किया ताकि पार्टी का अंदुरूनी कलह बाहर न आ सके। शिवपाल यादव के प्रत्याशी बनाएं जाने के बाद से ही उनको भी बदलने की चर्चा होने लगी थी और उनके स्थान पर उनके बेटे आदित्य यादव के चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी लेकिन इस बीच शिवपाल यादव ने अपने बेटे के साथ बदायूं पहुंच कर व्यापक स्तर पर जन सम्पर्क करने से अटकलों पर विराम लगा था लेकिन प्रत्याशी बदले जाने की चर्चा समाप्त नही हो सकी थी।
यूपी नमस्ते ने गत बीस मार्च को अपनी खबर चाचा-भतीजे के बाद बदायूं में चचेरे भाई की एंट्री शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था जो अब पूरी तरह से सच साबित हो गई है और सपा ने भी आदित्य यादव को बदायूं से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है। आदित्य की उम्मीदवारी को लेकर शिवपाल ने भी पुष्टि करते हुए कहा हैं कि बदायूं की जनता को युवा उम्मीदवार की जरूरत है जिससे आदित्य को सपा से मैदान में उतारा गया है। इससे पूर्व मंे भी यूपी नमस्ते राजनैतिक एवं सामाजिक स्तर पर सटीक खबरों को प्रकाशित किया था जो सभी सत्य साबित हुई।