उझानीजनपद बदायूं

उझानी में धूमधाम के साथ निकाली गई माता शीतला की शोभायात्रा, नागरिकों ने बरसाए फूल

उझानी(बदायूं)। दो दिवसीय आनंद शताब्दी शीतलाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन श्री शीतलाष्टमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में शीतला माता की सुन्दर झांकियों और काली अखाड़ों से सजी भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान नागरिकों ने पुष्प वर्षा की और माता शीतला की आरती उतार कर संसार के समस्तजनों के निरोग रहने की प्रार्थनाएं भी की।

 

दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन माता शीतला के प्राचीन मंदिर पर जुटे भक्तों ने माता की पूजा अर्चना की और महाआरती में शामिल होकर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। महोत्सव के समापन पर मंगलवार की शाम मौहल्ला अहिरटोला स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर से काली अखाड़ों के पूजन के बाद भव्य शोभायात्रा का धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। सुन्दर झांकियों, देवी-देवताओं के स्वरूपों से सजी झांकियों एवं काली अखाड़ों के साथ शोभायात्रा किलाखेड़ा, बाजारकला, साहूकारा, नझिायाई, गंजशहीदा, कछला रोड, पुरानी अनाजमंडी, कोतवाली, स्टेशन रोड, मुख्य चौराहा, बिल्सी रोड, कुरैशियान समेत पूरे नगर में भ्रमण करती हुई मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों में परिवर्तित हो गई। मंदिर पर देर रात तक भजन कीर्तन आदि आयोजित किया गया।

शोभायात्रा में शामिल शिवलिंग के सामने बैठा नंदी, खाटू श्याम और अयोध्या में विराजमान रामलला के स्वरूप लोगों मंे श्रद्धा और आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। मां काली के समेत अन्य देवी देवताओं के स्वरूपों को देख नागरिक भगवान के चरणों मंे नतमस्तक होते नजर आ रहे थे। शोभायात्रा में बैंड बाजों से बज रही धार्मिक भजनों पर नगर का वातावरण धर्ममय हो गया और नागरिकों ने मां शीतला का जगह-जगह पूजन अर्चन कर प्रसाद का वितरण कराया।

इस अवसर पर त्रिलोकी नाथ बांगडा, राकेश वर्मा, शिवम् शर्मा, विश्वनाथ वर्मा, संजय चतुर्वेदी, शिव गोपाल मिश्रा, पंकज शर्मा, प्रताप सिंह, सुनील शर्मा, संतोष गुप्ता, मनु मिश्रा, शिव किशोर माहेश्वरी टामसन, सिताब सिंह, श्याम यादव, वाचस्पति मिश्रा ,संतोष गुप्ता, शोभित, काका गुप्ता, जयपाल राठौड़, विनोद गुप्ता, प्रमोद माहेश्वरी, कामेश, पूर्णिमा मिश्रा, निपूर्णा मिश्रा प्रगति मिश्रा, शालिनी मिश्रा, मीना गुप्ता, रश्मी मिश्रा, कल्पना मिश्रा, नवरात्रि मिश्रा, अनिता गुप्ता, रानी वर्मा, रीना, प्रियम, शालिनी समेत भारी संख्या में नर नारी भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!