जनपद बदायूं

वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण कर, व्याप्त गंदगी को देखकर व्यक्त की नाराजगी

बदायूं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार, राजनैतिक दलों की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 से संबंधित वेयरहाउस का वाह्य निरीक्षण एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से संबंधित वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया। डीएम ने वहां व्याप्त गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेयरहाउस की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वेयरहाउस के कक्षों के बाहर लेबल लगाए जाएं।

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रमेन्द्र सिंह पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी इंदु सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव, बहुजन समाजवादी पार्टी के हेमराज सिंह, सी0पी0आई0 के रवि सिंह राठौर मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!