उझानी

ट्रक की टक्कर से टै्रक्टर-ट्राली सवार एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल, कछला पुल पर हुआ हादसा

उझानी(बदायूं)। मंगलवार की देर शाम बरेली मथुरा हाइवे के कछला पुल पर तेज रफ्तार के ट्रक ने श्रद्धालुओं के टै्रक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। आधा दर्जन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें घटनास्थल से सीधे मेडीकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया है जबकि आधा दर्जन घायलो को उझानी अस्पताल लाया गया है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव ज्योरा पारवारा के लगभग दो दर्जन महिला-पुरूष ग्रामीण गांव के ही भीकम सिंह के टै्रक्टर-ट्राली से सोरों में चल रहे मार्गशीष मेला देखने और पंचकोसी परिक्रमा करने तथा गंगा स्नान करने गए थे। बताते हैं कि मार्गशीष मेला का भ्रमण करने तथा पंचकोसी परिक्रमा के बाद सभी श्रद्धालु आज शाम वापस अपने घर लौट रहे थे। बताते हैं कि शाम लगभग छह बजे श्रद्धालुओं से भरा टै्रक्टर ट्राली कछला स्थित गंगा नदी के पुल बीचोबीच पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज गति के ट्रक ने बराबर से निकलते हुए साइड से ट्राली में टक्कर मार दी जिससे कई श्रद्धालु सड़क पर जा गिरे और कई ट्राली में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताते हैं कि हादसे पर मची चीख पुकार पर बड़ी संख्या में नागरिकों के साथ मौके पर पहुंच गई और घायलों को ट्राली से बाहर निकाला। इस बीच पुल के पास मौजूद उझानी पुलिस ने हादसे को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ कर अपने कब्जें में ले लिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ज्योरा पारवारा निवासी महावीर, दो वर्षीय मासूम भीकम, पांचं वर्षीय सोमेश पुत्र राजू, तारावती पत्नी ओमपाल, पूजा पुत्री ताराचंद्र, ऊषा देवी पत्नी पूरन सिंह निवासी सिरसा दबरई थाना कादरचौक को इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेजा है जबकि महादेवी पत्नीर महानंद निवासी नीरपुर थाना दातागंज, टोडीराम निवासी ज्योरा पारवारा, नत्थूराम निवासी पारवारा का इलाज उझानी अस्पताल में कराया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन घायलो को मेडीकल कालेज भेजा गया है।

कछला गंगा नदी पुल पर हुए हादसे के कारण आधा घंटे तक जाम लगा रहा। जाम को खुलवाने के लिए कछला चौकी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब कही जाकर जाम खुल सका और यातायात सुचारू हो पाया। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जें में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!