बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में उद्यान विभाग से संबंधी योजनाओं पीएमकेएसवाई, आरकेवीवाई, एससीपी, पीएमएफएमई, नमामि गंगे योजना एवं शीतगृहों से आलू निकासी विषयक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी निदेशक उद्यान पूजा ने समिति को संबोधित करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्य 1425 हैक्टेयर ड्रिप 783 हैक्टेयर, पोर्टेबिल स्प्रिंकलर 428 हैक्टेयर, मिनी स्प्रिंकलर 40 हैक्टेयर, माइक्रो स्प्रिंकलर 40 हैक्टेयर, रेनगन 134 हैक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लघु कृषकों हेतु प्रति हैक्टेयर 90 प्रतिशत अनुदान देय है। अन्य कृषकोंध्2.0 हैक्टेयर से अधिक भूमि क्षेत्रफल के कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है।