उझानी

हाइवे पर पहिया निकलने पर पलटा ई रिक्शा, चालक पुत्र समेत घायल, चार अन्य यात्री मामूली घायल

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के समीप बरेली मथुरा हाइवे पहिया निकल जाने से ई रिक्शा सड़क पर पलट गया जिसमें चालक अपने पुत्र समेत गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चार अन्य यात्रियों के मामूली चोटें आई है। घायल चालक को इलाज के लिए उझानी अस्पताल लाया गया हैं

कछला के वार्ड नम्बर छह निवासी 35 वर्षीय संतोष पुत्र मनोहर ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का गुजारा करता है। शुक्रवार को वह ई रिक्शा से अपने पुत्र को दवा दिलाने पत्नी के साथ उझानी आया था। बताते हैं कि अपरान्ह लगभग साढ़े तीन बजे के करीब जब वह वापस लौट रहा था इसी दौरान बीएम हाइवे पर कछला के समीप हाइवे पर ई रिक्शा का पहिया अचानक निकल गया जिससे वह सड़क पर पलट गया। ई रिक्शा पलट जाने के परिणाम स्वरूप उस पर सभी सवार दब गए।

यात्रियों की चीख पुकार पर जुटे राहगीर और ग्रामीणों ने ई रिक्शा के नीचे दबे लोगों को निकाला। इस दौरान चालक संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसका पुत्र दीपक, पत्नी और अन्य यात्री मामूली चुटैल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची कछला चौकी पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से संतोष को उझानी अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!