जनपद बदायूं

विद्युत संविदा कर्मियों का आंदोलन हुआ स्थगित, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया समस्याओं के निदान का आश्वासन

Up Namaste

बदायूं । अपनी कई मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मचारियों का चल रहा धरना प्रदर्शन आज शाम सिटी मजिस्ट्रेट और अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार के साथ संघ के पदाधिकारियों ने वार्ता होने के अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया है।

पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को मनवाने के लिए विद्युत संविदा कर्मी आंदोलनरत थे। विद्युत कर्मी कई बार अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को पत्र दे चुके थे लेकिन उनकी सुनने को कोई तैयार नही था। बुधवार की शाम सिटी मजिस्ट्रेट ने विद्युत कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया और वार्ता के बाद आश्वस्त किया कि आपका वेतन आज देर शाम तक आपके खाते में पहुंच जाएगा और शेष अन्य समस्याओं का समाधान 29 अक्टूबर तक करा दिया जाएगा और अगर 29अक्टूबर तक आपकी समस्याओं का समाधान कार्यदाई संस्था के द्वारा नहीं किया जाता है तो संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत करा कर ब्लैक लिस्ट करा दिया जाएगा।

जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उप श्रम आयुक्त ए.के कनौजिया को पत्र दिया है और कनौजिया के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी कर अतिशीघ्र समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। आज के धरना प्रदर्शन में हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति, राकेश कुमार सागर, विपिन कुमार सिंह, सतपाल शर्मा, मुसब्बर अली सिद्धकी, टीटू सिंह, अभय सिंह यादव, अनिल कुमार पाल आदि सैकड़ों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!