बिसौली(बदायूं)। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 65 शिकायतों में से उपजिलाधिकारी ने पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। समाधान दिवस में अवैध कब्जों को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें आईं जिस पर जांच के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम ज्योति शर्मा के नेतृत्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर निवासी निराश्रित महिला इशरत ने लगभग एक साल से वृद्धावस्था पेंशन बंद होने की शिकायत की। वहीं गांव कलरावाला निवासी छत्रपाल सिंह ने दबंगों द्वारा खार की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की। नगर की नई बस्ती निवासी मो. अनवर ने प्राईवेट लोगों द्वारा बिजली के बिल में हेरफेर का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की।
गांव करनपुर निवासी नरेशपाल ने एसडीएम से दबंगों द्वारा पशुओं के मरघट पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत की और शीघ्र कब्जा हटवाने की गुहार लगाई। इस दौरान तहसीलदार अशोक सैनी, नायब तहसीलदार, पूर्ति अधिकारी आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।