बदायूं। कादरचैक बदायूं मार्ग पर आज सुबह सवारियों से भरे टैम्पोे की सामने आ रही तेज गति की कार से सीधी टक्कर हो गई जिससे टैम्पो के परखच्चें उड़ गए और टैम्पो सवार एक महिला व बच्चें समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजने के बाद शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इस हादसे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
आज सुबह लगभग नौ बजे कादरचैक कस्बे से एक टैम्पो सवारियां भर कर बदायूं जा रहा था। बताते है कि कस्बे से निकल कर टैम्पो जैसे ही पैट्रोल पम्प के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज गति की कार ने सीधे तौर पर टैम्पो को टक्कर मार दी जिससे टैम्पो के परखच्चें उड़ गए और वातावरण सवारियों की दर्दनाक चीख पुकारों से गूंज उठा। बताते है कि हादसे पर जुटे नागरिकों और आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए और टैम्पो के अंदर फंसी सवारियों को निकालना शुरू कर दिया। बताते है कि इस बीच हादसे की सूचना पर कादरचैक पुलिस भी पहुंच गई और उसने टैम्पो से निकाले गए गंभीर रूप से घायल मुनेन्द्र, टैम्पो चालक अंसार जबकि कार में सवार गाजियाबाद की संगीता और उसके दो बेटे साहिल और शेेखर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही मौके पर ही मौत का शिकार बनेे बरेली जनपद के आंवला थाना क्षेत्र के गांव लालगंज निवासी 45 वर्षीय राजपाल, 55 वर्षीय रामबाबू निवासी गांव बझेड़ा थाना सिकंदरपुर जनपद कासगंज, पूनम पत्नी भीकम निवासी गांव अख्ताऊ थाना गंज जिला कासगंज और टैम्पो चालक अंसार के आठ वर्षीय बेटे अनस की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चारों शव अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिए है। इस दर्दनाक हादसेे से कादरचैक बदायूं मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हादसे की सूचना जब मृतकों के घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखतेे जिला अस्पताल पहुंच गए।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > कार टैम्पो की टक्कर में चार की मौत कई घायल, मची अफरा तफरी