सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पति ने अपनी पत्नी को जंगल में ले जाकर दूसरे व्यक्ति से उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करा दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है जबकि मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बताते है कि रविवार की दोपहर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी को बाइक पर बैठा कर नानी घर चलते की बात कह कर अपने साथ ले गया। बताते है कि जंगल में पहुंच कर पति ने फोन कर एक युवक को बुला लिया और अपनी पत्नी को उसके हवाले कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि उक्त युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। बताते है कि इस वारदात के बाद पति ने पीआरवी पुलिस को फोन कर बुला लिया और गांव के ही दो लोगों पर पत्नी के साथ रेप करने की कहानी गढ़ डाली। पुलिस दंपति को कोतवाली ले आई तब पुलिस ने रेप के बारे में जानकारी हासिल की इस पर पीड़िता ने बताया कि उसके साथ रेप की वारदात को पति द्वारा बुलाए गए युवक ने दिया है और उसका पति गांव के दो युवकों को फंसाना चाहाता है। इस पर पुलिस ने पीड़िता के पति तथा अज्ञात युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पति को हिरासत मंे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।