उझानी, (बदायूं)। उझानी क्षेत्र में डेंगू बुुखार बेकाबू होता जा रहा है। डेंगू बुखार से होने वाली मौतों का सिलसिला स्वास्थ्य विभाग रोक पाने में विफल नजर आ रहा है। बीती रात वरिष्ठ पत्रकार संजीव सक्सेना के पिता का डेंगू बुुखार के चलते मेडीकल कालेज निधन हो गया। उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया वही पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समेत तमाम पुलिस कर्मी डेंगू बुुखार की चपेट में आकर अपने घरों पर इलाज करा रहे हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू बुखार के चलते सैकड़ों नर, नारी और बच्चें बीमारी से जूझ रहे हैं। उझानी के ग्रामीण क्षेत्रों में फैलें डेंगू बुुखार ने अब उझानी नगर में अपने पैर पसारे शुरू कर दिए है। पिछले पांच दिनों से डेंगू बुखार से पीड़ित चल रहे वरिष्ठ पत्रकार संजीव सक्सेना के पिता ओमप्रकाश सक्सेना की इलाज के बाबजूद बीती रात जब हालत बिगड़ी तब परिजन उन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज ले गए जहां देर रात उनकी मौत हो गई। उनकी मौत पर पत्रकार के परिजनों मंे कोहराम मच गया। वरिष्ठ पत्रकार संजीव सक्सेेना ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की जांच कराई तो डेंगू पाॅजीटिब निकला। श्री सक्सेना के पिता के निधन पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा, पवन वर्मा, संजय चतुर्वेदी, प्रताप यादव, सुनील मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, राजीव पाल के अलावा अंजार अहमद, शाह आलम, ओमकार यादव, दीपक सक्सेेना आदि पत्रकारों ने शोेक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उझानी में पैर पसार रहे डेंगू बुखार ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव को अपनी चपेट में ले लिया है। श्री यादव पिछले चार-पांच दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे है जो डेंगू बताया जाता है। इसके अलावा कई पुलिस कर्मी डेंगू बुखार की चपेट में आ चुके हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू बुखार कम होने का नाम नही ले रहा है। बुखार से पीड़ित लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के बजाय निजी अस्पतालों मंे अपना इलाज करा रहे हैं। नगर समेत ग्रामीण इलाकों में फैले डेंगू बुखार और इससे होने वाली मौतों पर स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे बैठ गया है। स्वास्थ्य विभाग मानने को तैयार नही है कि डेंगू से कोई मौत हुुई है या क्षेत्र में डेंगू फैला हुआ हैं। स्वास्थ्य विभाग यह भी बताने को तैयार नही है कि आखिर नागरिकों की लगातार हो रही मौतें किसी बुखार के चलते हुई हैं।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > पत्रकार संजीव के पिता की डेंगू से मौैत, डेंगू ने पालिका के ईओ और पुलिस कर्मियों को लिया चपेट में
पत्रकार संजीव के पिता की डेंगू से मौैत, डेंगू ने पालिका के ईओ और पुलिस कर्मियों को लिया चपेट में
Pawan VermaOctober 25, 2021
posted on