जनपद बदायूं

सोशल मीडिया पर समर्थकों की गतिविधियों पर भी रहे नज़र

बदायूं। विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 115 बदायूं, 116 शेखूपुर एवं 117 दातागंज के व्यय प्रेक्षक संतोष सरन ने मंगलवार को सूचना भवन पहुंचकर एमसीएमसी, प्रिन्ट, इलैक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया की संवीक्षा एवं सत्यापन के कार्यां का गहनता से निरीक्षण किया।

व्यय प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों एवं पेड न्यूज पर विशेष नज़र रखी जाए। प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के सोशल मीडिया एकाउंट्स की गहनता से खंगाले जाएं। उन्होंने कहा कि विज्ञापन एवं पेड न्यूज प्राप्त होने की दशा में उस पर व्यय का आंकलन कर प्रतिदिन प्रभारी निर्वाचन व्यय लेखा को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाए। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में बिना एमसीएमसी टीम के अवलोकन के प्रकाशित एवं प्रसारित न कराए जाएं। सोशल मीडिया पर समर्थकों की गतिविधियों पर विशेष नज़र रखी जाए। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!