उझानीजनपद बदायूं

उझानी पुलिस को ढाल बना कर सर्राफा व्यापारी को ठगने वाला मध्य प्रदेश का युवक गिरफ्तार

Up Namaste
  • महज 20 साल का है शातिर, महिला आवाज निकालने में है माहिर

उझानी(बदायूं)। नगर के सर्राफा व्यापारी से पुलिस के माध्यम से की गई ठगी करने वाले शातिर युवक को पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश से दबोच लिया और उझानी ले आई। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। महज 20 साल का शातिर युवक गूगल के माध्यम से महिला की आवाज निकालने में माहिर है। युवक पर मध्य प्रदेश में चोरी तथा धोखाधड़ी के तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं। पुलिस को चुनौती बने साइबर ठग को गिरफ्तार करने वाली टीम की पीठ आला अधिकारियों ने थपथपाई है।

शातिर युवक ने गत 28 फरवरी को नगर के आलोक नाम के सर्राफा कारोबारी को एमपी की एसीपी आराध्या चौहान बता कर महिला की आवाज में बात की और उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए रुपयों की मांग की। बताते हैं कि जब सर्राफा कारोबारी उसकी बातों मंे न आया तब उसने बदायूं की पुलिस को ही हड़का दिया तब उझानी पुलिस ने सर्राफा कारोबारी को उठा लिया और हकीकत जाने बगैर आलोक से ठग के खाते में लगभग 28 हजार रुपया डलवा दिया। जब हकीकत सामने आई तब पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई तब से वह उसकी तलाश मंे जुटी नजर आ रही थी। युवक की लोकेशन मध्यम प्रदेश के जबलपुर में मिलने पर पुलिस टीम ने वहां डेरा डाल दिया और उसकी तलाश जारी रखी।

बताते हैं कि पुलिस टीम को बीते दिन सफलता मिल गई और उसकी मोबाइल लोकेशन टेªस होने पर उसे मध्य प्रदेश से बंदी बना लिया। पुलिस टीम ने उससे उझानी लाकर पूछताछ की तब उसने अपना नाम संकेत यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी 10 थापक वार्ड थाना पाटन जिला जबलपुर बताते हुए कहा कि वह गूगल के माध्यम से मोबाइल नम्बरों को निकालता है और फिर गूगल के जरिए़ विभिन्न पुलिस अधिकारियों की आवाज निकाल कर साइबर अपराध करता है। महज बीस साल के संकेत शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह साइबर ठगी करने के लिए सफर करता रहता है और कई सालों से अपने घर नही गया है। उसका कहना हैं कि वह अपने ममेरे भाई हरियाणा प्रदेश निवासी राहुल यादव के खाते में ठगी के रुपया अपनी सेलरी बता कर डलवा देता है।

इस शातिर युवक पर मध्य प्रदेश के पाटन थाने में चोरी, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी के मामले पूर्व से दर्ज है। शातिर साइबर ठग को बंदी बनाने में एसआई मनोज कुमार, सिपाही बलबीर सिंह, अनुपम पाल सिंह, बलराम सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। पुलिस ने शातिर युवक को बंदी बनाने वाली टीम की पीठ थपथपाई है। सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल ने साइबर ठग को बंदी बनाने वाली पुलिस की सराहना की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!