उझानी

विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, परिजन बोले- बीमारी से हुई मौत जबकि मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में बीती रात एक विवाहिता की बीमारी के चलते मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसे पीएम को भेज दिया है। इधर आरोप लगाने वाले मायके पक्ष ने पुलिस को देर शाम तक तहरीर नही दी है।

गांव ननाखेड़ा निवासी बीनेश नामक युवक की पत्नी श्रीमती माला का बीती देर रात बीमारी के चलते मौत हो गई। बताते है कि विवाहिता की मौत की सूचना उसके पति ने अपने ससुराल में दी जिस पर आज सुबह मायके पक्ष के लोग भी उसके घर पहुंच गए। बताते है कि मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के घर पहुंच कर हंगामा काट दिया और पति समेत ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। बताते है कि विवाहिता की मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और ससुराली तथा मायके पक्ष से बात कर सत्यता जानने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को अपनेे कब्जें में  लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष ने बताया कि बदायूं के थाना सिविल लाइन के गांव खेेड़ा बुजुर्ग निवासी रामपाल ने अपनी बेटी माला की शादी ननाखेड़ा निवासी बीनेश के साथ लगभग एक साल पहले की थी  पिता रामपाल का कहना है कि उसकी बेटी दिव्यांग थी जिसके साथ ससुरालीजन मारपीट करते थेे। पिता रामपाल का कहना है कि पति ने उसकी बेटी का सिर दीवार में मार दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। पिता का कहना है कि पुलिस ने उसके दमाद और समधी को हिरासत में ले लिया है। जबकि मृतका के पति बीनेश समेत अन्य ससुराली पक्ष ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद माला को बीमारी ने जकड़ लिया था। पति ने बताया कि माला का पिछले तीन – चार महीनों से अलीगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन माला ठीक होने के बजाय और बीमार होती चली गई जिससे बीती रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस विवाहिता की मौत की सूचना पर ननाखेड़ा पहुंची और दोनों पक्षों से जानकारी हासिल करने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है विवाहिता की मौत बीमारी के चलते हुए है, उसका इलाज अलीगढ़ चल रहा था लेकिन अभी कोई तहरीर मायके पक्ष से नही मिली है अगर तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ब्रजेन्द्र सिंह इंस्पेक्टर उझानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!